अमेरिका ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, दो धड़ों में बंटा विश्व


अमेरिका ने सीरिया पर मिसाइल हमला किया है। इस हमले के बाद विश्व दो गुटों में बंट गया है। इसमें एक घड़ा जहां अमेरिका के साथ ट्रंप के समर्थन में खड़ा नजर आता है तो वहीं दूसरा गुट रूस के समर्थन में। ऐसे में क्या इस बात की आशंका है कि फिर से विश्व एक विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि विशेषज्ञ अभी इस बात से इन्कार करते हैं और उनका मानना है कि इस हमले से अभी वैसे हालात नहीं पैदा हुए हैं कि विश्व युद्ध की नौबत आए।

आइए जानते हैं कौन-कौन देश किसके साथ हैं- 
असद (रूस) के समर्थन में-
रूस, चीन, सीरिया की असद सरकार और ईरान एक तरफ हैं।
अमेरिका के साथ- 
फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, तुर्की, जॉर्डन, सऊदी अरब, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड्स, इजरायल, स्पेन समेत कई देश अमेरिका के साथ हैं।

ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली खमैनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फ्रांस के मैक्रों और ब्रिटेन की थेरेसा मे की सीरिया में हमलों को लेकर निंदा करते हुए उन्हें अपराधी करार दिया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जांच का इंतजार किए बिना ही सैन्य हमला कर दिया। इस कदम के कारण क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले परिणामों के लिए वे जिम्मेदार होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने