आरबीआई का निर्देश: 10 रूपये के सभी सिक्के मान्य, लेने से इंकार नहीं कर सकता कोई

नई दिल्ली। देश के केंद्रीय बैंक ने दस रूपये के सिक्कों को लेकर जारी उपापोह की स्थिति पर विराम लगा दिया है। आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि “यह बात भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आई है कि कुछ जगहों पर व्यापारी और लोगों की ओर से इसकी असलियत पर संदेह के चलते इसे अस्वीकार करने के मामले सामने आ रहे थे।” आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कई जगहों पर व्यापारी और आम नागरिक भी 10 रुपये के सिक्कों को लेकर आशंकित हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि इनमें से कई वैध नहीं हैं। आरबीआई ने कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी डिजाइन वैध व मान्य हैं। किसी को भी इन्हें लेने से इंकार नहीं करना चाहिए। आरबीआई ने साफ किया है कि देश में 14 तरह के अलग-अलग डिजाइन में सिक्के मौजूद हैं। इन्हें अलग-अलग समय में जारी किया गया है। इन अलग-अलग सिक्कों के जरिये देश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया गया है। यही वजह है कि बाजार में अलग-अलग तरह के सिक्के मौजूद हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसकी वैधता को लेकर मन में कोई संदेह न रखें। ये सभी पूरी तरह वैध मुद्रा है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक देशभर में मौजूद बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी बैंक अपनी शाखाओं में इन सिक्कों का लेन-देन करें। लोगों को बिना किसी डर के इन सिक्कों के लेन-देन करने की हिदायत दें। इसके अलावा इन सिक्कों को जमा करने के साथ ही ग्राहकों के सिक्कों को एक्सचेंज भी करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने