जयपुर। देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पहली महिला रक्षामंत्री बन गई हैं जिन्होंने बुधवार को जोधपुर एयरबेस से सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई को उडा़या। रक्षामंत्री ने जोधपुर एयरबेस पर लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में को-फ्लाइट के रूप में उड़ान भरा। बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का रक्षामंत्री बनने के बाद गत 26 दिसंबर को ही सुखोई से उड़ान भरने का कार्यक्रम था लेकिन वे हिमाचल चुनाव के बाद पर्यवेक्षक के तौर पर मुख्यमंत्री चयन में व्यस्त थीं।
उड़ान भरने से पहले सीतारमण पायलट की ड्रेस जी सूट में विमान में सवार हुईं। उड़ान के जरिये रक्षामंत्री ने राजस्थान में पश्चिमी मोर्चे का जायजा लिया। रक्षामंत्री का उड़ान से पहले अच्छी तरह से टेस्ट हुआ, उसके बाद उन्हें वायुसेना के जी-सूट में उड़ान की अनुमति दी गई। बता दें कि रक्षामंत्री इससे पहले पोखरण में भी टैंक की सवारी कर चुकी हैं।
बता दें कि सुखोई-30 एमकेआई विमान भारतीय वायुसेना का अग्रणी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। यह विमान पलक झपकते ही दुश्मन को ढेर करने की क्षमता रखता है। भारतीय वायुसेना के पास अभी कुल 220 सुखोई विमान हैं। इसकी अधिक्तम रफ्तार 2200 से 2400 किलोमीटर प्रति घंटा है। विमान एक बार में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तक हमला बोल सकता है। हवा से हवा में ईंधन भरने का क्षमता से लैस यह लड़ाकू विमान कुल 8 हजार किलोमीटर तक जा सकता है। विमान सबसे खतरनाक लक्ष्यों की पहचान कर उन्हें भेदने की क्षमता रखता है।
Tags:
Politics