शादी की खुशी में पसरा मातम, 100 मीटर गहरे नदी में गिरने से 21 लोगों की मौत



भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बरातियों से भरा ट्रक सोन नदी में जा गिरा। इस घटना में 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त ट्रक नदी पर बने पुल से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक, पुल के गुजरते वक्त ड्राइवर ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा।

ड्राइवर के ट्रक पर नियंत्रण खोने के बाद ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 100 मीटर गहरे नदी में गिर गया। हादसे के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने हादसे में 21 लोगों के मरने की पुष्टि की है।


घटना पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राज्य सरकार की तरफ उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने