पीएम मोदी के साथ इजरायली पीएम ने किया रोड शो, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

अहमदाबाद। छह दिनों के भारत दौरे पर आए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शो किया। यह रोड शो 8 किलोमीटर लंबा था। रोड शो के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग पीएम मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू को देखने के लिए उपस्थित थे। बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर तक भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गए थे।
गुजरात सरकार ने पीएम के रोड शो और स्वागत के लिए 50 जगहों पर स्टेज सजाए गये। रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों ने दोनों देशों के पीएम का स्वागत किया। रोड शो के दौरान रास्ते में भी स्टेज बनाए गये थे। साबरमती की तरफ बढ़ते काफिले के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। फिर साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों देशों के पीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
साबरमती आश्रम में दोनों देशों के पीएम ने कुछ पल भी बिताए। इससे पहले नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ आश्रम में चरखा भी चलाया। फिर आश्रम के बाहर के ग्राउंड में आने के बाद पीएम मोदी और नेतन्याहू दोनों ने पतंग भी उड़ाई। पतंग उड़ाने दौरान का दृश्य भी काफी भावुक करने वाला था।
लेकिन इस दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। जिस दौरान नेतन्याहू चरखा चला रहे थे उसी दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। इस दौरान पीएम मोदी लगातार उनके महत्व के बारे में बता रहे थे। जब इजरायली पीएम और उनकी पत्नी चरखा चलाने के बाद खड़े हो रहे थे, तब पीएम मोदी ने उनकी पत्नी सारा को खड़े होने में मदद की और हाथ बढ़ाकर उन्हें सहारा भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने