चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये मौसम संबंधी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह ने पृथ्वी पर पहली तस्वीर भेजी है। इसरो ने अपने वेबसाइट पर इस फोटो को अपलोड किया है। कार्टोसैट द्वारा जारी की गई तस्वीर में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है। फोटो में इंदौर का होलकर स्टेडियम भी दिख रहा है। उपग्रह प्रक्षेपित किये जाने के तीन दिन बाद 15 जनवरी को यह तस्वीर ली गई है।
इस तस्वीर को इसरो द्वारा बेंगलूरू स्थित मुख्यालय की वेबसाइट पर यह तस्वीर जारी की गई है। बता दें कि इसरो ने 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से पीएसएलवी-सी 40 रॉकेट से उपग्रह को प्रक्षेपित किया था। इस उपग्रह से भेजी गई तस्वीरें कार्टोग्राफिक, शहरी एवं ग्रामीण एप्लिकेशंस, तटीय भूमि इस्तेमाल एवं नियमन के अलावा भौगोलिक सूचना प्रणाली के लिए उपयोगी होंगी। पीएसएलवी-सी 40 रॉकेट के जरिए 30 अन्य उपग्रह भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए थे जिनमें से 28 विदेशी उपग्रह थे।
बता दें कि इसरो ने शुक्रवार को एक और इतिहास रचते हुए अपना 100वां उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था। उपग्रह का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से किया गया था। कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों (जिनका कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है) को लेकर 12 जनवरी को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरी। सह-यात्री उपग्रहों में भारत का एक माइक्रो और एक नैनो उपग्रह शामिल है, जबकि छह अन्य देशों – कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के तीन माइक्रो और 25 नैनो उपग्रह शामिल किए जा रहे हैं।
Tags:
Science