लगातार दस सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर, प्रेस कांन्फ्रेंस में भड़के कोहली


नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान भड़क गए। दरअसल साउथ अफ्रीका के पत्रकार थांडो ने एक सवाल के बारे में पूछा तो वह भड़क उठे आैर उल्टा पत्रकार से सवाल करने लग पड़े। पत्रकार ने जब पूछा कि आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन जब यहां आते हैं तो आपकी निरंतरता कायम नहीं रहती। क्या इसका कारण आपका प्लेइंग इलेवन ठीक तरह से न चुनना है या बैटिंग का सही ना चलना।
पत्रकार के इस सवाल पर विराट कोहली भड़क गए और गुस्से में आ गए। विराट कोहली ने जवाब के बजाय पत्रकार से ही दक्षिण अफ्रीका टीम का भारत में इतिहास पूछना शुरू कर दिया। कोहली ने कहा कि लगातार बदलाव के बाद हमने कितने मैच जीते हैं? इसके जवाब में पत्रकार ने कहा कि यकीनन आपने मुकाबले जीते लेकिन अपने घर में। कोहली ने फिर से उन्हें जवाब देते हुए कहा, हमने 21 जीते और सिर्फ 2 हारे। साथ ही कोहली ने पूछा कि साउथ अफ्रीका ने भारत में आकर कितने मैच जीत लिए। बाद में मामला बढ़ता देख मीडिया मैनेजर ने दूसरे पत्रकार से सवाल पूछने को कहा।
वहीं विराट के इस व्यवहार पर पत्रकार थांडो ने कहा कि कोहली हमेशा इसी तरह से बात करते हैं। वो प्रेशर नहीं सह पाते हैं। पत्रकार ने कहा कि कप्तान का रवैया सीरीज का निर्णय कर देता है। फाफ और कोहली को देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि भारत 3-0 से सीरीज हारने वाली है। बता दें कि भारत ने सेंचुरियन में हुआ दूसरा टेस्ट मैच 135 रनों से गंवा दिया, जबकि पहला टेस्ट 72 रनों से गंवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने