अग्नि-5 के परीक्षण के बाद इतना ताकतवर हुआ भारत


नयी दिल्ली। भारत ने गुरुवार को देश में ही निर्मित अग्नि 5 का सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के व्लीहर द्वीप से किया गया। इस परीक्षण के साथ ही भारत रक्षा के मामले में कही और ताकतवर हो गया है। इसके साथ ही भारत ने दुनिया को एक नया संदेश भी दे दिया है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कहा कि ‘हमने अग्नि 5 का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है। अग्नि 5  मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत कई हथियार ले जाने में और मजबूत हो गया है। एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ भी यह काम करेगा।’
इस मिसाइल की जद में पूरा चीन और पाकिस्तान है। अगर पड़ोसी देश के मिसाइल से इसकी तुलना करें, तो चीन के पास DF31A मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 11200 किमी है। वहीं पाकिस्तान के पास शाहीन है 2500 किमी है। मिसाइल सतह से सतह तक मार करती है। इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है। 17 मीटर लंबा और 2 मीटर चोड़ा इस मिसाइल का प्रक्षेपण भार तकरीबन 50 टन है। मिसाइल एक टन से भी अधिक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-5 सबसे आधुनिक मिसाइल है। नेविगेशन के मामले में इस मिसाइल में नयी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे यूनिक बनाता है।
इस मिसाइल के परीक्षण के बाद पाकिस्तान की नीदें हराम हो गई हैं। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में पाकिस्तान के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की चीन की योजना के बारे में छपी खबरों के बारे में पूछे जाने पर चुनयिंग ने कहा,‘इस समाचार विज्ञप्ति में हमें बैलेस्टिक मिसाइलों से संबंधित समझौते के बारे में कुछ नहीं मिला। चीन और पाक सामान्य रक्षा आदान-प्रदान तथा वाजिब सहयोग रखते हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या 1998 के यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए पाक संग मिसाइलों को लेकर बीजिंग निकटता से काम करने को तैयार है तो हुआ ने कहा कि यूएन के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वे यूएन प्रस्तावों का पालन करें।
भारत अग्नि-5 के सफल परीक्षण के बाद 12,000 किलोमीटर की मारक क्षमता की मिसाइल बनाने की योजना बना रहा है। अभी फिलहाल मात्र तीन देशों के पास ही इतनी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। इसमें अमेरिका, रुस और चीन है। चीन के पास 10000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की मारक क्षमता वाला मिसाइल सिस्टम है।
जानिए किसके पास कौन सी मिसाइल है-
  • अमेरिका – अमेरिका के पास परमाणु क्षमता सम्पन्न सबसे प्रमुख मिसाइल मिनुटेमन-3 है, जिसकी मारक क्षमता 13,000 किलोमीटर तक है।
  • चीन – चीन की प्रमुख अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल डीएफ-5ए की क्षमता 13,000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल 3,200 किलोग्राम तक विस्फोट ले जाने में सक्षम है।
  • रूस – रूस के पास आरएस-24 मिसाइल है, यह 10,500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। यह आरटी-2यूटीटीएच टोपोल-एम का उन्नत संस्करण है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने