महाराष्ट्र में कोरोना के 5508 नए मामले, 151 मरीजों की मौत


महाराष्ट्र में रविवार को 5508 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 151 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 71510 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 4645 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 4895 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 49568519 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6353328 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनमें से 6144388 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 133996 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होनी की दर 96.71 फीसदी और मृत्यु दर 2.1 फीसदी है।

देश में कोरोना की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के रोजाना 35 से 45 हजार के बीच केस आ रहे हैं। प्रत्येक दिन कोरोना के नए मामले इन्हीं संख्या के इर्दगिर्द रहती है। 

तेलंगाना में कोरोना के 449 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 79,231 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 449 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इससे कुल दर्ज मामलों की संख्या 6,49,406 तक पहुंच गई है। 

चिकित्सा स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। राज्यभर मृतकों की संख्या 3,825 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 623 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में राज्य में 8,406 सक्रिय मामले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post