मंदिरों पर हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी अधिकारी तलब

पाकिस्तान उच्चायोग
पाकिस्तान उच्चायोग

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों और गुरुद्वारों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग के प्रभारी को विदेश मंत्रालय तलब कर कड़ा विरोध व्यक्त किया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता और उनके पूजा स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर पाकिस्तान राजनयिक को भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया गया। पाकिस्तान से कहा गया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय को ऐसी चिंताजनक जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान शहर के एक गणेश मंदिर पर हिंसक हमला किया गया है। हिंसक भीड़ ने मंदिर को निशाना बनाया, मूर्तियों को अपवित्र किया तथा मंदिर परिसर को आग लगा दी। हिंसक भीड़ ने मंदिर के आसपास के हिन्दू घरों पर भी हमला किया।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा, भेदभाव और उन्हें उत्पीड़ित करने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक वर्ष की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि जनवरी 2020 में सिंध सूबे के माता रानी भटियाणी मंदिर और इसी महीने गुरुद्वारा श्री जन्मस्थान पर हमला किया गया।

दिसंबर 2020 में खैबर पख्तूनख्वा के कड़क कसबे में हिन्दू मंदिर पर हमला हुआ था। प्रवक्ता ने कहा कि जहां एक ओर ऐसे हमलों की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं पाकिस्तान की पुलिस हमलों को रोकने में पूरी तरह विफल और मूकदर्शक बनी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post