नेतन्याहू का भारत दौरा, इन मुद्दों पर होंगे अमह समझौते


नई दिल्ली। नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे। उनका विमान दिल्ली का पालम एयरपोर्ट पर रविवार को उतरा। एयरपोर्ट पर स्वयं पीएम मोदी ने उनका स्वागत गले लगाकर किया। बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू के छह दिवसीय दौरे में कई अहम समझौतों पर दोनों देशों के बीच एमओयू पर पर साइन करेंगे। पीएम मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच करीब 10 बड़ें समझौते हो सकते हैं।

दोनों देशों के बीच हो रहे बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं। इससे पहले इजरायली पीएम राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। गॉर्ड ऑफ ऑनर दिये जाने से पहले खुद पीएम मोदी ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में हुए गार्ड ऑफ ऑनर समारोह में पीएम मोदी के साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच इस बैठक में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अहम साझेदारी हो सकती है। जिसमें पानी, कृषि, तकनीक और आईटी जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। वहीं यरूशलम पर संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा इजरायल के खिलाफ किये गये वोट पर नेतन्याहू ने कहा कि इससे स्वाभाविक तौर पर निराशा हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने