15 साल बाद इजरायली पीएम का भारत दौरा कई मायनों में है खास


पटना। 15 सालों बाद किसी इजरायली प्रधानमंत्री का भारत दौरा हो रहा है। अपने छह दिवसीय दौरे में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू रविवार को दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। पीएम नेतान्याहू की फ्लाइट पालम में एयरफोर्स हवाईअड्डे पर उतरी। नई दिल्ली में स्वयं पीएम मोदी ने नेतान्याहू का स्वागत लगे लगाकर किया। इसके बाद दोनों पीएम एयरपोर्ट से तीन मूर्ति मार्ग के लिए रवाना हो गए।

नेतान्याहू की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आंतरिक सुरक्षा समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बता दें कि यह किसी इजरायली पीएम का पिछले 15 सालों के बाद पहला दौरा है। इससे पहले इजरायली पीएम एरियल शेरॉन 2003 में एनडीए सरकार के दौरान ही भारत आए थे।

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। नई दिल्ली पहुंचने पर खुद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़कर इजरायली पीएम का स्वागत किया। पिछले साल पीएम मोदी भी इजरायल के दौरे पर गए थे, तब पीएम मोदी का स्वागत बेहद ही गर्मजोशी के साथ किया गया था।


अब पीएम मोदी भी उसी अंदाज में इजरायली पीएम का स्वागत करेंगे। 1992 से दोनों देशों के बीच स्थापित हुए राजनयिक संबंधों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू का यह भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नेतन्याहू के भारत आने से पहले ही दिल्ली के तीन मूर्ति चौक और तीन मूर्ति मार्ग का नाम बदल दिया गया था। अब इसे तीन मूर्ति हाइफा चौक और तीन मूर्ति हैफा मार्ग के तौर पर जाना जाएगा। हाइफा इस्राइल के एक शहर का नाम है।

क्या कार्यक्रम है भारत में नेतान्याहू का

अपनी यात्रा के दौरान नेतन्याहू दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे। नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक करेंगे। उनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी साथ आ रहा है। पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच 15 जनवरी को द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके बाद इजरायल पीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंगे। 15 जनवरी को ही मोदी और नेतन्याहू दूसरे भारत इजरायल सीईओ फोरम की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान नेतन्याहू विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।


-प्रधानमंत्री नेतन्याहू 16 जनवरी को रायसिना डायलॉग में भाग लेंगे।
-17 जनवरी को उनका गुजरात में कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र जाने का कार्यक्रम है।
-18 जनवरी को इजरायली प्रधानमंत्री मुंबई जाएंगे वहां उनका कारोबार संबंधी बातचीत का कार्यक्रम है।
-19 जनवरी को नेतन्याहू वापस चले जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने