कोरोना से राहत, लगातार दूसरे दिन मिले 40 हजार के कम नए केस


देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। बीते कुछ समय से हर दिन 40 हजार के आसपास नए केस सामने आ रहे थे। लेकिन शनिवार सुबह को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 38,079 नए केस सामने आए हैं। 

इस दौरान देश में 560 संक्रमितों की जान चली गई। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को देश में 38,949 नए कोरोना केस सामने आए थे। इससे पहले गुरुवार को भी 41,806 नए केस सामने आए थे। इस प्रकार देखा जाए तो कोरोना के नए मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 

हालांकि, 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 3,02,27,792 हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 5% से नीचे बनी हुई है और फिलहाल यह 2.10 % पर है। 

इस समय देश में कोरोना से 4 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हैं। इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है। देशभर में अबतक कोरोना से कुल 4,13,091 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या कुल 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि कोरोना के विरुद्ध जंग में अगले 100-125 दिन नाजुक होंगे। 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील है। इसलिए तीसरी लहर को लेकर बार-बार शंका जाहिर की जाती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह रोजाना पांच लाख से अधिक हो गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post