Delhi Tractor Rally Violence : किसान नेता राकेश टिकैत समेत 40 पर एफआईआर दर्ज

 नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 40 किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया है। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, बलजीत सिंह, दर्शन पाल भी शामिल हैं।



उपद्रव करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अबतक 35 एफआईआर दर्ज की है। अभी बताया जा रहा है कि इस मामले में और एफआईआर दर्ज किया जा सकता है। सभी किसान नेताओं पर नियम और शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।


जिन प्रमुख किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है उनमें राकेश टिकैत, बलजीत सिंह रजवाल, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर उमराह, योगेंद्र यादव, गौतम सिंह चढूनी, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू शामिल हैं।


खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस उन सभी किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर सकती है जो परेड निकालने को लेकर मीटिंग में शामिल हुए थे।


दिल्ली के नांगलोई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में योगेंद्र यादव का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अबतक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post